Follow Us:

ये है हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के ‘प्रेरणादायक उदाहरण’

नवनीत बत्ता |

कहतें हैं की आज भारत में हिन्दू मुस्लिम का आपस में मनभेद और मतभेद दोनों चल रहें हैं। लेकिन हिमाचल में कहानी कुछ अलग है। हम अलग इस लिए कह सकते हैं क्योंकि हिमाचल का मुस्लिम या हिन्दू जहां भी हैं। वहां पर भेदभाव नहीं है बल्कि एक दुसरे की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहतें हैं।

वहीं आज हम हमीरपुर के अयूब खान की बात कर रहें हैं। जो पेशे से पेंटर हैं लेकिन, आज उसने सिर्फ इस लिए अपनी दिहाड़ी का काम नहीं किया क्योंकि रविवार को प्राचीन शिव मंदिर जसकोट में भंडारा है और इनकी निमंत्रण भी लोगों तक देना था। इस लिए अयूब खान को भी मंदिर कमिटी की तरफ से अयूब को 150 कार्ड दिए गए।
 
अयूब ने बताया की आज काम छोड़कर सिर्फ मंदिर के इसी काम में लगा हूं। वहीं शगुन शर्मा और पंकज डोगरा जो अयूब को जानते भी नहीं थे वो उनके इस काम से प्रभावित हुए और कहां कि ये हिमाचल हैं और हिमाचली भाईचारे का प्रमाण भी है।