नशा माफिया के नाम से फेमस इंदौरा में सोमबार रात 9:30 बजे गगवाल गांव में नशे के विरुद्ध स्थानीय युवकों ने नशे के विरुद्ध धावा बोला। इस दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें लाखों मिलीलीटर अवैध शराब लाहण पकड़े जाने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में युवकों ने मौका पर पहुंचकर नशा माफिया द्वारा मिट्टी में दबाकर रखे गए शराब से भरे 14 कैन निकाले और ट्रॉली में डालकर पुलिस को सूचित किया।
मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र के अमुक गांव में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है, जिसकी आज रात को तस्करी की जानी थी। जिसकी सूचना एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल को दी गई और एस.पी. ने बताए गए पते पर दबिश देने व आसपास नाकाबंदी करने के निर्देश दिए तथा ए.एस.आई. चतर सिंह, मुख्य आरक्षी विपिन शर्मा व टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए, वहीं वहां धावा बोलने वाली टीम को देखकर ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक टीम में शामिल लोग आरोपियों को पहचानते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक 40 लीटर क्षमता के कुल 14 कैन पकड़े गए हैं जिनमें शराब की मात्रा 5 लाख 60 हजार मिलीलीटर आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।