यदि आप भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं, तो हो जाओ तैयार। सेना में भर्ती के लिए कांगड़ा-चंबा के युवकों के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा 12 से 23 अक्तूबर तक पुलिस मैदान चम्बा में आयोजित की जाएगी। भर्ती निदेशक कर्नल ए. रामाकृष्णन ने बताया कि भर्ती रैली सोल्जर सामान्य ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क/एस.के.टी. तथा सोल्जर टैक्नीकल, सोल्जर टे्रडमैन व सोल्जर नर्सिंग असिस्टैंट वैटर्नरी के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ होगी जो 5 अक्तूबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस बार ऑनलाइन पंजीकरण को और अधिक सरलीकृत किया गया है ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी किसी एक वर्ग के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के लिए आयु पात्रता तिथि 1 अक्तूबर, 2018 तय की गई, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्तूबर, 1997 तथा 31 मार्च, 2001 के मध्य हुआ हो वह सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए पात्र होंगे, जबकि अन्य वर्गों सोल्जर क्लर्क/एस.के.टी. तथा सोल्जर टैक्नीकल, सोल्जर टे्रडमैन व सोल्जर नर्सिंग असिस्टैंट वैटर्नरी अभ्यर्थी के लिए 1 अक्तूबर, 1995 तथा 31 मार्च, 2001 के मध्य जन्मा अभ्यर्थी ही पात्र होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों को पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भेजे जाएंगे तथा अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दिए समय तथा तिथि के अनुसार भर्ती रैली स्थल पर पहुंचना होगा।