हिमाचल प्रदेश में ईद उल अजहा ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश भर में लोगो ने ईद की नमाज अदा की और देश प्रदेश के लिए अमन शांति की दुआए मांगी गई। लोगो ने एक दुसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी। शिमला शहर में ईदगाह, जमा मस्जिद सहित छोटा शिमला, कुतुब मस्जिद संजौली में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ईद उल अजहा के पावन मौके पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। वहीं भाईचारे की एकता को कायम करने के लिए अल्लाह से दुआ भी मांगी। खास कर केरल में हुई तबाही को लेकर भी दुआएं मांगी गई।
जामा मस्जिद के इमाम कारी मुहम्मद इस्लाम ने कहा की आज ईद का त्यौहार है और हजारो लोगो ने ईद की नमाज अदा की जिसमे देश और प्रदेश में अमन शांति के लिए ख़ास तोर पर दुआए मांगी गई उनोहने बताया की अलाह को खुश करने के लिए ईद पर कुर्बानी दी जाती है और ईद पर लोग सभी गिला शिकवा भुला कर एक दुसरे से मिलते है और लोगो को एक साथ मिलजुल कर रहने का सन्देश भी देते है। उन्होंने कहा की जिस तरह से केरल में बाढ़ आई है वहा लोग परेशानी में है मौलाना ने सभी से केरल बाढ़ पीडितो की मदद का एह्वान भी किया।
वहीं इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने प्रदेश वासियों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर बिलाल शाह ने कहा की ईद आपसी भाईचारे का प्रतीक है और इसे मिलजुल कर मनाया जाता है उनोहने कहा की ईद पर करेल में आई बाढ़ और वहा पर हालात सामने करने को लेकर खास तौर पर दुव्बयें भी मांगी गई।