बिलासपुर में डेंगू का क़हर लगातार जारी है। गुरुवार को भी जिला में डेंगू के कुल 21 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें 11 मामले शहर से, 8 मारकंडे, 2 झंडूता से हैं। अभी तक कुल 188 मरीज़ों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में रखा गया है।
डॉक्टर परविंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढककर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें। घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।