कांगड़ा के इंदौरा में वीरवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि, एक अन्य छात्र घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक राहुल (17) सूरज (17)आर्मी स्कूल नंगलभूर से 12वीं कक्षा का पेपर देकर स्कूटी (HP 57-4064) से वापस इंदौरा आ रहे थे। इस दौरान गांव जिन्दड़ी के पास उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि सड़क पर पड़े गड्ढे और तीखा मोड़ होने की वजह से स्कूटी स्किड हो गई, जिससे वे दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर और अन्य लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पठानकोट पहुंचाया जहां डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे का उपचार चल रहा है।
वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर IPC की धारा 279, 337 व 304ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।