कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब लंदन से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज (IISS) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में डोकलाम को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में भी खड़ा किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चीन के साथ डोकलाम विवाद को एक इवेंट की तरह देखते हैं। उन्होंने कहा कि डोकलाम में अभी भी सैनिक जमा हैं और अगर प्रक्रियाओं पर नज़र रखी जाती तो डोकलाम विवाद टाला जा सकता था।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर स्वतंत्र संस्थाओं को कमजोर करने और नफरत फैलाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में सत्ता का केंद्रीकरण हुआ है। पीएमओ की विदेश मंत्रालय पर मोनोपॉली है। विदेश मंत्री के पास कोई काम नहीं है। इसलिए वह लोगों को वीजा देने में व्यस्त हैं। राहुल ने कहा कि 1.3 अरब लोगों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है।