मॉनसूत्र सत्र के बाद जयराम सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाई। बैठक में अहम रूप से कांगड़ा के गग्गल में IT पार्क खोलने के फैसला लिया गया। साथ ही नाहन के कोलर और सुरला पीएचसी खोलने को मंजूरी मिली और शिक्षा विभाग के तहत राज्य तैयार करने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा 40 एजेंडा आइटम पर चर्चा हुई।
कैबिनेट बैठक के फैसले…
- रोनहाट में पुलिस चौकी खोलने को मंजूरी
- हमीरपुर के बेला में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने को मंजूरी
- नालागढ़ में 60 सीटों के साथ निजी आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने को मंजूरी
- चंबा अस्पताल को आयुर्वेदिक किया गया
- रुलदू राम गर्ग स्नातन धर्म कॉलेज श्री नैना देवी को श्री नैना देवी डिग्री कॉलेज में मर्ज करने को मंजूरी, स्टाफ भी होगा मर्ज
- पुरानी राहों योजना को मंजूरी
- पुरानी धरोहरों को संजोया जाएगा