विधानसभा घेराव के दौरान बैरिकेटस लांघने की कोशिश करने और पुलिस वालों से भिड़ना युवा कांग्रेस को महंगा पड़ गया। बालूगंज थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल किसी प्रदर्शनकारी को एफआईआर में नामजद नहीं किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। इस घटना को लेकर हुए वायरल वीडियो को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। जांच के बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को FIR में नामजद करेगी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147,148,149,353 और 323 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को विधानसभा के बाहर पुलिस और युवा कांग्रेस में हुई झड़प में एएसपी मनमोहन सिंह चोटिल हुए हैं। इसके अलावा 5 महिला और 4 पुरूष कॉन्स्टेवल भी चोटिल हुए हैं। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा था जिसमें करीब 10 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।