Follow Us:

गद्दी समुदाय पर लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गद्दी विवाद के बाद राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के चेयरमैन नंद लाल सहाय और आयोग की सारी टीम शुक्रवार को धर्मशाला पहुंची और नड्डी के टैगल बोर्ड में घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री किशन कपूर और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर के साथ अन्य कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। इस दौरान आयोग के चेयरमैन ने लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों से भी बातचीत की और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के चेयरमैन नंद लाल सहाय ने कहा की हिमाचल तो दूर देश में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। आज देश में सबको अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का अधिकार है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह हिमाचल सरकार हो या पुलिस आयोग हो। अभी अधिकारियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली जाएगी, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को वह धर्मशाला के सर्किट हाउस में धर्मशाला के उच्च पदाधिकारियों से लाठीचार्ज के मसले को लेकर बातचीत करेंगे। इसमें शिमला से भी सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।