Follow Us:

डाक कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बिट्टू सूर्यवंशी, धर्मशाला |

धर्मशाला में डाक कर्मचारी आज अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं। हड़ताल पर बैठे डाक कर्मचारियों की मांग है कि GDS कमेटी की रिपोर्ट को AIGDSU के सुझावों को शीघ्र लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों की पेंशन लागू करने जीडीएस को टार्गेट के नाम से कर्मचारियों को बिना मतलब परेशान न किया जाए। इसके साथ ही बहुत सी मांगों को लेकर डाक कर्मियों ने डाक घर के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर गए हैं।

डाक कर्मचारियों ने बताया कि गांव-गांव में डाक वितरण व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभालने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को दिनभर काम करना पड़ता है। लेकिन, विभाग इसके बदले उन्हें केवल 3 घंटे का मानदेय दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी इन्हीं मांगों को पूरा करवाने के लिए हड़ताल पर बैठे हैं और कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।