Follow Us:

महिला ने SP से लगाई न्याय की गुहार, कहा- मेरे पती को बेवजह परेशान कर रही पुलिस

मृत्युंजय पूरी |

जिला कांगड़ा के फतेहपुर की पंचायत भाटियां में एक महिला ने एसपी कांगडा को लिखे पत्र में फतेहपुर पुलिस पर बिना बजह उसके पति की गाड़ी की तलाशी लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है । भाटियां निवासी राजिंद्र सिंह की पत्नी शामली देवी ने शिकायत में कहा है कि कुछ लोग उनके पति को परेशान करना चाहते हैं। जिसके चलते वह मेरे पति की शिकायतें पुलिस थाना फतेहपुर में करते रहे हैं । वहीं फतेहपुर पुलिस भी  मेरे पति बेवजह परेशान कर रही है और जब भी मौका मिलता है तो उनके पतिकी गाड़ी की तलाशी लेने में जुट जाती है। जिस कारण मेरा पति मानसिक तनाव में  है और मेरे पति की इस हालत की जिम्मेदार पुलिस है।

महिला ने बताया कि जितनी बार भी पुलिस ने मेरे पति की गाड़ी की तलाशी ली उतनी बार पुलिस के हाथ खाली रहे । बताया कि कुछ लोगों के दबाब के आगे पुलिस बिना बजह मेरे पति को परेशान कर रही है । उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से न्याय के साथ -साथ उन पुलिस अधिकारियों व जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है।