पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को रविवार को मनाली के ब्यास नदीं में विसर्जित किया जाएगा। इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली के दिल्ली रवाना हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मनाली में जहां 10 बजे अस्तियां विसर्जित की जाएंगी, वहीं चंबा की रावी नदी में 27 अगस्त को 12 बजे विसर्जन होगा। चंबा में सांसद शांता कुमार अस्थियां विसर्जित करेंगे।
इसके अलावा यमुना नदी में 28 अगस्त को जेपी नड्डा द्वारा अस्तियां प्रवाहित की जाएंगी। ग़ौरतलब है कि प्रदेश बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी अस्तियां लेकर आई थी औऱ उन्होंने कहा था उनकी अस्तियों को प्रदेश की 5 बड़ी नदियों में परवाह किया जाएगा।
धूमल ने दी श्रद्धाजंलि
वहीं, हमीरपुर में जनमंच के दौरान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने स्व. अटल जी श्रद्धाजंलि दी। श्रद्दांजलि देने के उपरांत उपस्थित सभी लोगों के साथ श्रद्धेय अटल जी से जुड़ी समृत्तियां सांझा कीं।