जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है प्राइवेट स्कूलों की मनमानियां फिर शुरू हो गई हैं। हमीरपुर में शनिवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और सभी स्कूल बसों की चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 130 बसों की चालान काटे, जिसमें ओवरलोडिंग, विदआउट सीट बेल्ट समेत नियमों के उल्लंघन करना सामने आया। पुलिस की इस कार्रवाई से स्कूल प्रबंधकों में भी हड़कंप मच गया।
वहीं, कई स्कूली वाहनों के संचालकों और चालकों को नियमों की उल्लंघन ना करने के लिए सचेत किया गया, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो। पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों की उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।