विधानसभा फतेहपुर और पुलिस चौंकी रैहन के राजा का तलाब बजार मे तीन महिलाओं और एक पुरुष चेन स्नेचर को लोगो ने रंगे हाथ पकड़ा और खुब धुनाई की। पुलिस चौंकी रैहन के एस.आई दलजीत सिंह से मिली जानकारी अनुसार सीमा देवी गांव लाड़थ से अपने मायके लोहली मे रक्षकाबधन के लिए जा रही थी कि जैसे ही वो राजा का तलाब बजार मे पंहुची तो दो औरते उस महिला की चेन खिंच कर भागी तो महिला ने हल्ला बोल कर डाला तो स्थानीय दुकानदारों और लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया ।
उनके दो साथी इनोबा गाडी (pb13af 1451 ) से मौका बारदात से भाग गये मगर स्थानीय लोगो ने समय रहते पुलिस को सुचित कर दिया था। पुलिस ने चारो तरफ नाका लगा दिया तो हड़बडा़हट मे वो पकडे गये। यह चारो पंजाब के संगरुर से बताए जा रहे है।
एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि कब से इस तरह के कार्य को अनजाम दे रहे हैं और कहां जा रहे थे। क्षेत्र मे हुंई चोरियों के पिछे इनका हाथ तो नही हैं।