क्रिकेटर एमएस धोनी 5 दिन के लिए निज़ी एड शूटिंग लिए शिमला पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी शिमला पहुंची है। उन्होंने सुबह शिमला के प्रसिद्ध माल रोड पर शूटिंग भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की मास्टर कार्ड की शूटिंग को लेकर धोनी शिमला पहुंचे है। धोनी निज़ी होटल वाइल्ड फ्लावर हाल छराबड़ा कुफरी में रुके हैं। इस बारे में सामान्य प्रशासन की ओर से उन्हें स्टेट गेस्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। वह 5 दिन शिमला के माल रोड पर एक एड फिल्म की शूटिंग करेंगे। धोनी की ये शूटिंग इस लिए विवादों में है क्योंकि सरकार ने उन्हें स्टेट गैस्ट बनाया है। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़ा हो रहे हैं।
16 साल पहले एक हफ्ता शिमला रुके थे मास्टर ब्लास्टर
धोनी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी दिसंबर 2002 में शिमला आए थे। पत्नी अंजली और बच्चों के अलावा भाई अजीत तेंदुलकर के परिवार के साथ सचिन एक हफ्ते तक शिमला रुके थे। सचिन उस समय वाइल्ड फ्लॉवर होटल में ही रुके थे। 2003 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप से पहले सचिन उस समय न्यूजीलैंड के भारतीय दौरे से आराम लेकर फ्रेश होने शिमला आए थे। युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और दिल्ली के बल्लेबाज संदीप शर्मा भी शिमला आ चुके हैं।