शिमला से शुरू हुई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कलश यात्रा सोलन पहुंची। कलश यात्रा के सोलन पहुंचने पर एक शोक सभा रखी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल जी को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल, शिमला सांसद विरेंद्र कश्यप, एमएलए परमजीत सिंह पम्मी समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में आरएसएस के सेवकों ने भी विशेष रूप से श्रद्धासुमन अर्पित किये। शिमला से शुरू हुई वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा सोलन से होती हुई जिला सिरमौर के सराहां, नाहन आदि स्थानों से होते हुए पांवटा पहुंचेगी जहां पवित्र यमुना नदी मे उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।
इस मौके पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल और सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि सभी लोग अटल जी को अपनी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। इस लिए सभी लोगों के दर्शन के लिए अस्थि कलश शिमला से सोलन लेकर पहुंचे हैं। अस्थियों का विसर्जन युमना नदी में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे।