विधानसभा मॉनसून सत्र की चौथी बैठक में प्रश्नकाल शांतिपूर्ण ढंग से चला। ज्वालामुखी के बीजेपी विधायक रमेश धवाला और शिमला ग्रामीण के कांग्रेसी विधायक विक्रमदित्य सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से पूछा कि प्रदेश में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कितने लाभार्थियों ने बुढापा पेंशन के लिए आवेदन किया? जिनमें से कितने लोगों को पेंशन लगाई गई व कितने मामले लंबित हैं?
जबाब में सामाजिक न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जनवरी 18 से अब तक 40359 व्यक्तियों ने आवेदन किया। जिनमें से 17981 लोगों को पेंशन लगाई गई जबकि 22378 मामले लंबित है। चंबा में सबसे ज्यादा लोगों को लगी पेंशन जबकि, बिलासपुर में सबसे ज्यादा लंबित मामले हैं।
सरवीण चौधरी के जबाब से असतुंष्ट विपक्ष बिफ़र गया और पूछा कि यदि 70 के बाद पेंशन पर कोई क्राइटेरिया नहीं है तो फिर इतने मामले लंबित क्यों है?