कांगड़ा में किन्नरों की आपसी लड़ाई ओर नकली किन्नरों के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। बुधवार को किन्नर माई कांता चौहान ने एसपी से मुलाकात कर अपनी दुखड़ा सुनाया।
कांता चौहान ने कहा कि ये उनका इलाका है लेकिन गंगथ में पंजाब से किन्नर आकर लोगों से बधाई ले जाते हैं। इसके अलावा इलाके में नकली किन्नरों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांगड़ा में नकली किन्नर बधाई लेते हुए पकड़े गए थे जिसके बाद लोगों और असली किन्नरों ने उनका सिर मुंडवाकर पिटाई की थी।
कांता का कहना है कि नकली किन्नर और पंजाब से आए किन्नर यहां लोगों के घरों में जाकर कहते हैं कि मुझे कांता माई ने भेजा और बधाई ले जाते हैं। कांता ने एसपी से कहा कि मुझे और मेरे चेलों को इंसाफ दिलाओ। वहीं एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि मामले में कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।