हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 712 पद भरे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बुधवार को विधानसभा में इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य केंद्रों के अलग-अलग श्रेणियों में भर्तियां करने जा रही हैं। इसके लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि फार्मासिस्टों के 173 पद कमीशन के आधार पर भरे जाएंगे। जबकि 211 पद बैच-वाइज भरे जाएंगे। विपन परमार ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट के 145, लैब अटेंडेंट के 129 और ओटीए के 120 पद भरे जाएंगे।
गौरतलब है कि हिमाचल के बड़े अस्पतालों में काफी पद खाली पड़े हैं। एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि टीएमसी और आईजीएमसी में काफी पद खाली पड़े हैं।