दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार दोपहर आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों के इस हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हमला करने वाले आतंकी कौन हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। हमले के बाद आतंकी तीन पुलिसकर्मियों की राइफलें लेकर भागने में कामयाब रहे। फिलहाल,किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह हमला शोपियां के अरहामा इलाके में फ्रूट मंडी के पास हुआ है। बताया जाता है कि डीएसपी हैडक्वार्टर शोपियां के एस्कार्ट दस्ते में शामिल पुलिसकर्मी अपने वाहन की मरम्मत कराने के लिए अरहामा बाजार में एक मैकेनिक के पास आए थे। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को देखते ही उन पर अपने स्वचालित हथियारों से अंधांधुंध गोलियां चलाई।
पुलिसकर्मियों को बचाव करने या जवाबी फायर का मौका नहीं मिला और चारों पुलिसकर्मी गोलियों से जख्मी हो जमीन पर गिर पड़े। पुलिसकर्मियों को जमीन पर गिरते देख आतंकी भी वहां से भाग निकले।