मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए सवारियां ढो रहीं हैली टैक्सी कंपनियां इतनी प्रभावशाली हैं कि ये अपनी मर्जी से जैसे चाहे काम कर सकती हैं। न तो सरकार और न ही प्रशासन का इन पर नियंत्रण दिख रहा है तथा सभी नियमों को ठेंगा दिखाती इन हैली टैक्सी कंपनियों के बारे-न्यारे हैं।
हैली टैक्सी कंपनियों ने भारी ज्वलनशील पैट्रोल के ड्रमों को राजकीय महाविद्यालय भरमौर के परिसर में रख दिया है, जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के आवासीय परिसर की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है।इन ड्रमों को यहां रखने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के आवासीय परिसर की सुरक्षा को भी खतरा महसूस हो रहा हैं।
कॉलेज परिसर में रखे इन पैट्रोल से भरे ड्रमों के पास से डाकघर भरमौर के लिए आम लोगों की आवाजाही भी लगी रहती है, वहीं मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालु भी आसपास ही ठहरे होतें हैं। आबादी वाले इस क्षेत्र में लोग अक्सर धूम्रपान करते नजर आते हैं ऐसे में जरा सी चूक सैंकड़ों लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। ये ड्रम किसी पेट्रोल बम से कम नहीं हैं।
इस बारे में कालेज प्राचार्य महिंद्र पाल का कहना है कि उनकी गैर-मौजूदगी में ये ड्रम रखे गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए हैली टैक्सी कंपनी को कह दिया गया है। उधर, दूसरी ओर हैली टैक्सी कंपनी प्रतिनिधियों ने किसी भी प्रकार प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। कालेज के पी.टी.ए.अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें इस बारे में अभी ही पता चला है और इस बारे में प्राचार्य से जानकारी लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।