Follow Us:

यूं जान हथेली पर रखकर रोज स्कूल जाते हैं ये बच्चे

मृत्युंजय पूरी |

कांगड़ा के सुलह विधान सभा का एक ऐसा गांव जहां पर आज भी बच्चे खड्ड पार करे स्कूल जाते हैं और बरसात के दिनों में हर रोज उनका यह खड़ पार करके जाना किसी जोखिम से खाली नही है। सुलह हल्के में आज दिन तक पुल का निर्माण नही किया गया है। बच्चे ही नही बल्कि बड़े लोग भी यहां से खड्ड को पार करके बाजार जाते हैं।

कई सरकारें आईं और गई  बस लोगों को आश्वासन ही दिए गए। लेकिन सरकारें टस से मस नही हुआ। आखिर क्या सरकार फिर से किसी के बहाने का इंतजार कर रही है या फिर अपनी नाकामी को दर्शा रही है। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। पनापर गांव के लोग आज भी इस मुसीबत का सामना कर रहे है। अगर खड्ड में पानी ज्यादा आ जाये तो बच्चों को स्कूल नही भेज जाता।