इन दिनों मंडी जिला के डैहर इलाके में डेंगू के डंक का कहर देखने को मिल रहा है। अभी तक यहां डेंगू के डंक के 153 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 3 अभी तक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।
वहीं कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और नालागढ़ में डेंगू का खासा कहर देखने को मिला था। इसके बाद अब मंडी जिला का डैहर डेंगू का कहर झेल रहा है। डैहर इलाके में डेंगू का पहला मामला 6 अगस्त को सामने आया। इसके बाद डेंगू के थमने के बजाए यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।अधिकतर लोगों को ओपीडी में दवाई देने के बाद घर भेज दिया जा रहा है।
सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि 26 लोग अस्पताल में उपचाराधीन थे। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि तीन लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की डेंगू के कारण मौत हुई है उसमें और भी लक्ष्ण पाए गए थे। डा. चौहान के अनुसार विभाग अपने स्तर पर उपचार ही हरसंभव सुविधा मुहैया करवा रहा है।