Follow Us:

शिमला वासियों को झटका- बिजली हुई महंगी, पर्यटकों को भी देनी होगी ग्रीन फ़ीस

पी. चंद |

नगर निगम शिमला ने एक बार फिर राजधानी की जनता को बड़ा झटका दिया है। अब जल्द ही राजधानी में बिजली महंगी हो जाएगी और बाहरी राज्यों से आने वाले टूरिस्ट वाहनों पर ग्रीन फीस लगेगी। नगर निगम बैठक में बकायदा विद्युत सैस और ग्रीन फ़ीस पर मंजूरी दे दी है और अब आख़िरी फैसला सरकार पर टिका है।  

जानकारी के मुताबिक, दरों में जो बढ़ोतरी वो कुछ इस तरह होगी। 10 पैसे की बजाय 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूला जाएगा। साथ ही ग्रीन फ़ीस पर फैसला लिया गया है कि यदि कोई फीस नहीं देता, उसपर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ये जु्र्माना 2 पहिया वाहनों के लिए 500 रुपये रहेगा और पहले तीन मामलों में जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। इससे निगम को हर महीने 30 लाख रुपए की आमदनी होगी।