कान्हा की नगरी मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी तीन सितंबर को मनाई जाएगी। भगवान के आगमन को लेकर मथुरा सजने लगा है। पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। शुक्रवार की शाम से ही मथुरा को सजाने संवारने का सिलसिला शुरू हो गया था।
मथुरा के सभी प्रमुख चौराहों पर लाइटिंग की गई है। बिजली के हर पोल पर झालर लगाई जा रही है। जगह-जगह कृष्ण लीलाओं को दर्शाने वाले झांकियों को सजाया जा रहा है। भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए शनिवार से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड और पंजाब तक से लोग पहुंच रहे हैं।
सड़कों पर निकलने वाली भीड़ राधे राधे करते चल रही है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड पर भी भक्तों की भीड़ बढ़ गई। प्रशासन का मानना है कि जन्माष्टमी पर मथुरा में करीब 20 लाख भक्तों की भीड़ होगी। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कृष्ण जन्माष्टमी पर 16 लाख की भीड़ मथुरा में और चार लाख की भीड़ वृंदावन में होगी।