Follow Us:

हिमाचल में महंगा हुआ गैस सिलिंडर, चुकाने होंगे इतने पैसे

|

प्रदेश में एलपीजी सिलिंडर महंगा हो गया है।  प्रदेश में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 1.48 रुपये रुपये महंगा हो गया है। सितंबर में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलिंडर लेने के लिए 863.50 रुपये चुकाने होंगे।

उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी के 50 रुपये अलग से देने होंगे। सितंबर में राजधानी शिमला के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 913.50 रुपये देने पड़ेंगे।

इसमें से पहल योजना (डीबीटीएल) से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 360.02 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में लौटाएगी। गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर के पूरे दाम चुकाने होंगे।

ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी। उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 49 रुपये बढ़े हैं। इस महीने 1503 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा।

इन उपभोक्ताओं को 100 रुपये के डिलीवरी चार्जिस अतिरिक्त देने होंगे। पहली सितंबर से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडरों के नए दाम लागू हो गए हैं। अगस्त में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 833 रुपये थे। 331 रुपये की सब्सिडी उपभोक्ताओं को लौटाई गई थी।