प्रदेश में स्कूल में देरी से पहुंचने या फिर बिना बताए गायब रहने वाले शिक्षकों पर अब मोबाइल फोन से नजर रखी जाएगी। सिर्फ गुरुजी ही नहीं शिक्षा विभाग से जुड़ा कोई भी कर्मचारी और अधिकारी भी अगर स्कूल या शिक्षा निदेशालय में देरी से पहुंचता है तो सरकार तक इसकी जानकारी तुरंत पहुंच जाएगी।
इस सिस्टम से कौन कितने बजे स्कूल या कार्यालय पहुंचा, इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के पास होगी।यह संभव होगा मॉनिटरिंग सिस्टम से, जिसे सोशल कंप्यूटर एंड एजुकेशन सोसायटी ने तैयार कर शिक्षा विभाग को सौंपा है। सरकार ने इसके तकनीकी पहलू जांचने के लिए आइटी विभाग के पास भेज दिया है।
यहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। मॉनिटरिंग सिस्टम केतहत शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षक अपने मोबाइल पर ही हाजिरी लगाएंगे। इस लागू होने के बाद स्कूलों में बॉयोमीट्रिक मशीनों की जरूरत भी नहीं रहेगी।
ऐसे लगेगी हाजिरी
शिक्षक को मोबाइल फोन में ई पोर्टल डाउनलोड करना होगा। इसके बाद स्कूल पहुंचने के बाद ई-पोर्टल में शिक्षक को अंगुली का निशान, आंखों का रेटीना और चेहरा स्कैन करना होगा। यह स्कैन होने के बाद ही हाजिरी लगेगी।