2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर्नाटक निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। 31 अगस्त को हुए 102 शहरी स्थानीय निकायों के चुनावी परिणामों की मतगणना जारी है। अभी तक कुल 2709 सीटों में से 2454 सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 913 सीटें हासिल की हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी 855 सीटों पर टिकी है।
तीसरे नंबर पर जेडीएस ने 307, और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 363 सीटें जीतीं हैं। हालांकि, अभी तक कुछ सीटों में मतगणना जारी है, लेकिन हाल ही पब्लिक रिजल्ट में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को यहां झटका लग सकता है।
ग़ौरतलब है कि 31 अगस्त को हुए इन चुनाव में कुल 8,340 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306, बीजेपी के 2,203 और जेडी-एस के 1,397 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा 814 उम्मीदवार शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं।