प्रदेश में जहां सरकार एम्स जैसा बड़ा अस्पताल बनाने जा रही है, वहां स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी लाचार हैं कि कभी यहां डॉक्टर की कमी होती है तो कभी बीमारियां थमने का नाम नहीं लेती। इसी कड़ी में यहां डेंगू का आतंक फैला हुआ है। अब तक डेंगू का आंकड़ा 400 से पार हो चुका है। मंगलवार को भी जिला में डेंगू के कुल 17 मामले दर्ज किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 156 रोगियों का इलाज चल रहा है।
डॉक्टर संजय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्डों में जाकर 124 लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया। इनमें 139 घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया गया और लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया।