कुल्लू दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शारनी-पिनी सड़क को जनता के हवाले किया और तुरंत प्रभाव से यहां सरकारी बस की सुविधा मुहैया करवाई। जयराम ठाकुर ने बस की पहले सर्विस को हरी झंडी देकर रवाना किया और कहा कि सड़कें पहाड़ी इलाकों के विकास की जीवन रेखाएं हैं। राज्य सरकार सभी गांवों को वाहन योग्य सड़कों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण कनेक्टिविटी से न केवल आर्थिक गतिविधियां सुनिश्चित होती हैं, बल्कि ग्रामीण युवाओं को रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होते हैं। यहां बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए कुल्लू में लोक निर्माण विभाग का अलग मंडल खोला जाएगा। साथ ही जयराम ठाकुर ने कुल्लू में अनुभव योजना की भी शुरुआत की जिसके तहत लोगों को उनकी चिकित्सक जांच के लिए ऑनलाइन नियुक्ति की सुविधा मिलेगी।