प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पेट्रो पदार्थों की क़ीमतों में दलाली करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस चीफ सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने सांझे बयान में कहा कि मोदी सरकार जनता से जुड़ी हर वस्तु में दलाली कर रही है। राफेल विमान खरीद में दलाली की और पेट्रो पदार्थों में भी दलाली कर चहेती तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है। कच्चे तेल की कीमतें आज तक के सबसे कम स्तर पर हैं, बावजूद इसके पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम कर जनता को राहत नहीं दी जा रही।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगे दाम वसूल कर जनता की जेब पर केंद्र सरकार डाका डालने में लगी है। कांग्रेस इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका विरोध सड़कों पर होगा। पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीना दुषबार कर दिया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें शतक लगाने की ओर बढ़ रही हैं, जबकि सिलेंडर एक हजार रुपये पार होने को है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन हैं।