Follow Us:

NCSK ने जाना सफाई कर्मियों का दर्द, MC धर्मशाला को लगाई फटकार

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

नगर निगम प्रशासन के पास ठेके पर रखे सफाई कर्मियों के संबंध में लापरवाही बरतने पर आयोग ने तल्खी दिखाई। आयोग ने अधिकारियों को हर 3 महीने में सफाई कर्मचारियों की समीक्षा बैठक करने को कहा है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जगदीश हीरामणि ने डीसी कार्यालय ऑफिस में नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की बैठक ली, जिसमें नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को उन्होंने हिदायत दी कि सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले न्यूनतम वेतन, सुरक्षा उपकरण, स्वास्थ्य बीमा और उनके आश्रितों के स्वरोजगार हेतु कार्यशालाओं को सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान मौजूद सफाई कर्मचारियों ने आयोग के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों हेतु ठेकेदारी प्रथा बंद करने को राज्य सरकारों को लिखा गया है। इसके साथ ही सफाई ठेकेदार के द्वारा कर्मियों को प्रताड़ित करने और समय पर वेतन न देने की समस्या भी इस बैठक में उठाई गई। वाल्मिकी सभा के विभिन्न पदाधिकारियों के अलावा एसपी संतोष पटियाल, एडीएम मस्त राम भारद्वाज, नगर निगम के कमिश्नर संदीप कदम और अन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।