बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की तबाही भयावह होती जा रही है। लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से राज्य में अब तक 202 लोगों की मौत हो जाने के साथ बाढ़ से 18 जिलों की 1.21 करोड़ आबादी प्रभावित हुई है।
आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के मुताबिक राज्य के 18 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया में से सबसे अधिक 42 लोग अररिया में, सीतामढी में 31, पश्चिमी चंपारण में 29, सुपौल में 13, मधुबनी में 12, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में 11-11, दरभंगा में 10, मधेपुरा और पूर्णिया में 9-9, कटिहार में 7, शिवहर, गोपालगंज और सहरसा में 4-4, खगड़िया में 3, सारण में 2, मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अब तक राज्य में 625788 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 1336 राहत शिविरों में 422106 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं। NDRF की 28 टीमें 1152 जवानों और 118 वोट के साथ, SDRF की 16 टीमें 446 जवानों और 92 वोट के साथ तथा सेना 630 जवानों के साथ बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं। वहीं, NDRFऔर SDRF के साथ डॉक्टरों की टीम भी प्रभावित इलाकों में तैनात है।