Follow Us:

कांगड़ा: नीजि भूमि पर काट डाला आम का पेड़, DFO ने दिए जांच के आदेश

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

वन विभाग नूरपुर के अधिन पड़ते वन परिक्षेत्र ज्बाली की बीट हरसर मे चोरी से नीजि भूमि पर लगे आम का पेड़ काटने का मामला सामने आए है । जिसकी एक लिखित शिकायत DFO नूरपुर के समक्ष पंहुची है । जिस पर DFO नूरपुर ने विभागीय जांच के आदेश दिए है ।

जानकारी के अनुसार योगेश गुलेरिया निवासी पनालथ ने वन कार्यालय में सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि इच्छया देवी ने उसकी नीजि भूमि से बिना सरकारी आदेश के आम का पेड़ कटवा दिया है। जिसकी जानकारी सम्बधित विट के  वनरक्षक को भी मौखिक रूप से दे दी गई है।

गौरतलब है कि जबकि 16 जून 2018 के न्यायलय और सरकार के आदेशो के अनुसार कुछ पेड़ जैसे कि आम के पेडो को काटना पुर्ण रुप से प्रतिबंधित है। वहीं  डीएफओ नूरपुर बासु कौंशल का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच  के आदेश दे दिए गये है।