हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में इस साल भी केंद्रीय छात्र संघ के चुनाव नहीं होंगे। शुक्रवार को इस मामले में प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्थिति साफ कर दी। विश्वविद्यालय की तरफ से चुनाव नहीं कराए जाने पर औपचारिक मुहर लग गई।ॉ
इस फैसले के बाद अब10 से 18 सितंबर के बीच मनोनयन आधार पर एससीए का गठन होगा। गौरतलब है कि सूचना के मुताबिक सितंबर में चुनाव करवाने से शैक्षणिक सत्र प्रभावित होगा। प्रदेश में एससीए चुनाव 20 अगस्त से पहले हो जाते थे। कॉलेजों में इस बार एससीए चुनाव की तैयारियां भी नहीं हो पाई हैं क्योंकि रूसा के तहत पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। ऐसे में इस बार भी एससीए चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं।