ऊना के भरवाईं चौक पर अचानक चलती कार के इंजन में आग लग गई। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। कार सवार चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद वापस घर लौट रहे थे। कार के इंजन में आग लगने का कारण तारों में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस कर्मियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के परागपुर गांव के चार लोग कार में चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
भरवाईं चौक पर कार के इंजन से धुआं निकलने लगा कार में बैठे लोग घबरा गए और तुरंत बाहर निकल गए। धुएं को देखकर लोग और टैक्सी चालक मौके पर इकठ्ठे हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाया।