देश को आज आजाद हुए कई वर्ष गुजर गए लेकिन हिमाचल प्रदेश के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बलवान गाव में आज भी लोग विकास नही देख पाए है। आज भी यहां टायर की ट्यूब का इस्तेमाल करके लोग नदी पार कर रहे है।वहीं हिमाचल प्रदेश की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी इसी क्षेत्र से सम्बंध रखती है।
लेकिन अभी तक उन्होंने ने भी इस इलाके की सुध नही ली है अब देखना यही होगा की खबर दिखाए जाने के बाद क्या सरकार जागती है या अभी भी विकास के लिए गाव की जनता को तरसना ही पड़ेगा आप देख सकते है कि स्कूल के बच्चे रोज इसी तरह रोजाना स्कूल जाते हैं।
शाहपुर के स्थानीय युवाओं का कहना है कि यह वीडियो हाल ही का है और रोजाना स्कूल के बच्चे इसी तरह स्कूल जाते है वहीं युवक का कहना है कि गाँव के लोगो ने खुद एक लकड़ी का पुल बनाया था लेकिन नदी के बहाव से यह पुल बह गया ।