मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाक़ात की और इस दौरान हिमाचल में हवाई सेवाएं सुदृढ़ करने में जोर दिया। जयराम ठाकुर की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत प्रभाव से हिमाचल के हवाई अड्डों की बेहतरी के लिए टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि हिमाचल के हवाई अड्डों में टास्क फोर्स बनाई जाएगी और हर सप्ताह इस टास्क फोर्स की समीक्षा सुरेश प्रभु खुद करेंगे।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने मंडी में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर हुए OLS सर्वे को हरी झंडी भी दी है। दिल्ली में हुए इस मुलाक़ात के दौरान जयराम ठाकुर ने प्रदेश में जल्द 2 नई उड़ाने शुरू करने की मांग की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मौजूदा हवाई अड्डों में हेलीकॉप्टर सेवा शूरू करने का आग्रह किया, जिसपर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिमला-चंडीगढ़, शिमला-धर्मशाला-कुल्लू के रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए जल्द योजना बनाएं।