बिते कल शुक्रबार को सिरमौर के शिलाई में दलित नेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जिसके बाद शनिवार को नाहन में हिमाचल दलित शोषण मुक्ति सभा सिरमौर ने एक शोक सभा का आयोजन किया।
बैठक में दलितों पर हो रहे हमलो की निंदा की गई और सरकार से इस घटना की जांच और मृतक परिवार के लिए 20 लाख के मुआवजे की मांग रखी। सभा ने बताया कि जिंदान पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हुआ था।
मगर पुलिस ने उस घटना को गंभीरता से नहीं लिया था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जिंदान कि पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग उठाई गई है।