Follow Us:

चंबा के चुराह घाटी में भयंकर लैंडस्लाइड, सड़क बही

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश से लगातार कहीं रास्ते बंद हो रहे हैं तो कहीं दुर्घटना होने की खबर आ रही है। अभी मंडी के कोटरोपी में हुए हादसे से लोग उभरे नहीं की एक बाद एक लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आने लगी। पहले शिमला, हमीरपुर तो अब चंबा से नया मामला सामने आया है।

शनिवार देर रात हुई भारी बारिश से चंबा के चुराह घाटी का कठवाड़ा घारा रोड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, देर रात यहां एक पहाड़ में भयंकर लैंडस्लाइड हुआ जिससे बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा सड़कों पर जमा हो गया है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन लैंडस्लाइड से रोड पूरा नीचे की ओर बह गया है।

वहीं रोड बंद होने से दोनों ओर यातायात ठप हो गया है। धारा बंद होने से बघेईगढ, चांजू, देहरा आदी पंचायत के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, राहत कार्य शुरू हो चुका है मार्ग को जल्द बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।