दलित नेता केदार जिंदान की हत्या को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार केदार को सुरक्षा मुहैया करवाने में नाकाम रही। सुक्खू ने कहा कि केदार ने पहले ही सरकार से अपनी हत्या की आशंका जताई थी। सुक्खू ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने समय पर जिंदान को सरक्षा प्रदान की होती और पुलिस सतर्क होती तो ये हत्या की घटना नहीं होती।
बता दें कि दलित नेता केदार सिंह जिन्दान के मौत के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन्दान काफी समय से दलित लोगों के मामले उजागर कर रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर दलित नेता केदार सिंह जिंदान का शव सड़क किनारे बुरी तरह से कुचला हुआ बरामद किया था। पुलिस इस मामले में हत्या या सड़क दुर्घटना के तहत जांच कर थी लेकिन शनिवार देर शाम को पुलिस ने पंचायत उपप्रधान व उसके एक साथी पर हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।