महंगाई के ख़िलाफ सोमवार को बुलाए भारत बंद के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। हिमाचल में भी महंगाई पर बुलाए इस भारत बंद का असर बाखूबी देखने को मिलने वाला है, क्योंकि प्रदेश प्रभारी पहले से यहां मोर्चा संभाले हुए हैं और सभी कांग्रेस नेताओं को इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवाने को कहा गया है। यहां तक कांग्रेस ने जनता से भी आग्रह किया था कि महंगाई पर जवाब मांगे और भारद बंद को सहयोग दें।
अब प्रदेश कांग्रेस भी महंगाई पर मोदी सरकार को घेरने के लिए तैयार हो चुकी है और नेताओं का कहना कि सोमवार को हजारों की संख्या में कांग्रेस की फ़ौज़ महंगाई पर मोदी सरकार के आंकड़े सामने रखेगी। साढ़े 4 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-प्रदेश की जनता से ढेरों वायदे किए थे, उनमें से तो एक भी पूरा नहीं हुआ। लेकिन, कम से कम महंगाई को कंट्रोल किया जा सकता था पर बीजेपी इसमें भी फ़ेल साबित हुई।