Follow Us:

शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़, 4 घंटे में 3 ट्रेने रद्द

पी. चंद |

शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। 4 घंटों तक बंद रहे इस रेल ट्रैक से 3 गाड़ियां के रूट रद्द किए गए, जिससे पर्यटकों और डेली सफर करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। एक ओर जहां प्रदेश में प्राइवेट सेवा बंद पड़ी है, वहीं रेल ट्रैक बंद होने से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, मौके पर प्रशासन ने ट्रैक बहाली का काम शुरू कर दिया और 4 घंटे बाद ट्रैक क्लीयर हो पाया।

शिमला घूमने आए पर्यटको ने बताया कि वह सुबह से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी ट्रेन नहीं आई और ना ही रेलवे अथॉरिटी द्वारा उन्हें कोई जानकारी दी जा रही थी। शिमला रेलवे के अतिरिक्त-Bमंडलीय अधिकारी डीके बजाज ने बताया कि सुबह के वक्त पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए ट्रैक बाधित रहा। लेकिन अब ट्रैक पर गिरे पेड़ों को हटा लिया गया है। उम्मीद की जा रही है की अब ट्रैन आवाजाही बहाल हो जाएगी।