Follow Us:

आधी रात को मेडिकल कॉलेज पहुंचे DC, खामियां पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन को लगाई लताड़

पी. चंद, शिमला |

चंबा के तेजतर्रार युवा डीसी हरिकेष मीणा सोमवार आधी रात को चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। मौके पर कई खामियां पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई।

डीसी चंबा को इस तरह देर रात अचानक मेडिकल कॉलेज में देख अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जिस दौरान हरिकेश मीणा मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहां मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल की तीसरी मंजिल में पानी ही नहीं मिल रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने प्रबंधन से पानी का अरेंजमेंट करने के लिए कहा।

प्रबंधन को साफ शब्दों में लताड़ लगाते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे मेडिकल कॉलेज से तब तक नहीं जाएंगे, जब तक यहां पानी का प्रबंध नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था करना आपका काम है, मेरा काम नहीं है। यहां 500 के करीब मरीज दाखिल हैं और आप कहते हैं कि ये मेरी जिम्मेवारी नहीं है।

डीसी चंबा के सवालों का अस्पताल प्रशासन का जवाब नहीं दे पाया। हरिकेश मीणा ने अस्पताल प्रशासन से लिखित जवाब तलब किया है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की शिकायत आयी थी कि यहां पानी नहीं होता, रात को जब देखा तो सच में पानी नहीं था। ऐसे में अस्पताल प्रशासन से लिखित में जवाब मांगा गया है।