केदार सिंह जिंदान की कथित हत्या मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन फिर भी मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदार सिंह जिंदान मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। जांच के लिए गठित एसआईटी बकरास पहुंच गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एसएचओ राजगढ़, एसएचओ माजरा, एसएचओ पांवटा समेत एसआईटी में 6 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एसआईटी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले में लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल पहले से ही तैनात है।
मामले में स्थानीय पुलिस ने पहले ही मामला 302, 34 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एसआईटी में शिलाई थाना के किसी भी पुलिस कर्मचारी को शामिल नहीं किया गया है।