ऊना के हरोली में एक सरकारी स्कूल में चल रही एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं में सख्ती होने पर कुछ परीक्षार्थी आंसर शीट लेकर भाग गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस की मदद लेनी पड़ी। परीक्षाओं में ज्यादा सख्ती होने पर बच्चों और अभिभावकों में खासा आक्रोश देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि परीक्षा नियन्त्रक की सख्ती के चलते परीक्षार्थियों व उनके साथ आये अभिभावकों में खूब गहमा हुई। यहां तक कि कई परीक्षार्थी तो परीक्षा केंद्र से कथित तौर पर आंसर शीट ही लेकर फुर्र हो गए। मामले को बड़ता देख मामलेकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मोके पर पहुंच दोनो पक्षो के बयान कलमबद्ध कर लिए है। उधर एसपी दीवाकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।