ऊना में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने बुधवार को 20 डिपुओं की दुकानों का निरीक्षण किया और इस दौरान गोदामों में कई अनियमितताएं पाई गई। विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन सभी डिपो होल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यहां तक कि उनकी जवाबदेही से असंतुष्ट विभाग ने उन्हें 1 लाख 80 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
जिला नियंत्रक राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो ईट भट्ठा धारकों, एक मिट्टी तेल डीपू धारक और तीन एचपीटीए लाईसेंस धारकों की प्रतिभूति राशि क्रमश: 20 हजार, 3 हजार तथा 3 हजार भी जब्त की गई है। समस्त उचित मूल्य की दुकान धारकों, थाक गोदाम प्रभारियों, ईट भट्ठा धारकों और एचपीटीए लाईसैंस धारकों को आह्वान किया है कि वे विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें।