Follow Us:

महंगी कारों की ख़रीद पर बोले मंत्री, बाकियों को छोड़कर मुझे ही किया जा रहा टारगेट

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में पिछले दिनों से प्रदेश के मंत्रियों की महंगी गाड़ियों पर बवाल चल रहा है। इसी बीच जयराम सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने महंगी गाड़ियों पर सफ़ाई देते हुए कहा कि जो गाड़ी उन्होंने ली है। ऐसी गाड़ियां पिछली सरकार में मुख्यमंत्री के पायलट एस्कॉर्ट में चलती थी। यहां तक कई गाड़ियां उनकी गाड़ियों से महंगी थी, लेकिन उस समय किसी को तक्लीफ नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि में ठाकुर सिंह भरमौरी के पास भी फॉर्च्यूनर गाड़ी थी। अब जब जयराम सरकार में मंत्री की गाड़ियां चल रही हैं तो उनमें से मुझे ही टारगेट क्यों किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और राम लाल मार्कंडेय के अलावा किशन कपूर और गोविन्द ठाकुर को भी ऐसी गाड़ियां दी गई हैं।

ग़ौरतलब है कि जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही अपनी मंत्रियों को लग्ज़री गाड़ियों के गिफ्त दिए थे। यहां तक उनके पास मोबाइल और टैब भी सरकारी खर्चे पर ही ख़रीदे गए थे। जब मीडिया में इस बात को पब्लिक किया गया तो काफी बवाल हुआ और तब से लेकर अभी तक जयराम सरकार इस पर कोई साफ जवाब नहीं दे पाई है कि आख़िरकार अपने ही मंत्रियों को लिए इतनी महंगी गाड़ियां क्यो…???