Follow Us:

चिनाब पर बना हिमाचल का सबसे लंबा पुल, सीएम ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चिनाब नदी के उपर बने हिमाचल के सबसे लंबे लोबर पुल का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीते कल यानी रविवार को मोबाइल फोन के जरिये उद्घाटन कर दिया है। लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री की ओर से रिबन काटा और पुल को जनता को समर्पित कर दिया। करीब 85 मीटर लंबे स्टील के इस पुल की लागत करीब सात करोड़ रुपये की है।

ठाकुर ने कहा कि इस पुल के बन जाने से ना केवल त्रिलोकनाथ, शकौली और उदयपुर पंचायत के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी श्रद्धालुओं को त्रिलोकनाथ धाम की पूर्ण परिक्रमा करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस मौके पर कांग्रेस पाटी के जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और घाटी के विभिन्न इलाकों में लोगों ने शिरकत की थी। इस मौके पर लाहौल-स्पीति विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इस पुल के बन जाने से त्रिलोकनाथ, शकौली पंचायत और उदयपुर पंचायत समेत समूचे जिले को लाभ पहुंचेगा। ठाकुर ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा मोबाइल फोन से चिनाब नदी के ऊपर बने लोबर पुल के उद्घाटन से जनजातीय जिले के इतिहास में एक ओर अहम अध्याय जुड़ गया है।